LOADING...
अपने लैपटॉप को अधिक गर्म होने से कैसे बचाएं?
सीधी धूप से दूर रखें और बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें (तस्वीर: पिक्साबे)

अपने लैपटॉप को अधिक गर्म होने से कैसे बचाएं?

Jun 10, 2025
09:14 am

क्या है खबर?

आजकल पढ़ाई, काम और एंटरटेनमेंट के लिए लैपटॉप बहुत जरूरी हो गया है। हालांकि, कई बार लगातार इस्तेमाल, गर्म मौसम या खराब आदतों के चलते यह जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है। इससे काम की स्पीड कम हो सकती है और सिस्टम बार-बार हैंग भी हो सकता है। जरूरत से ज्यादा गर्मी से लैपटॉप के पार्ट्स को नुकसान भी पहुंच सकता है, इसलिए ओवरहीटिंग से बचाना जरूरी है, ताकि उसकी लाइफ लंबी बनी रहे।

#1

सीधी धूप से दूर रखें और बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

लैपटॉप को कभी भी सीधी धूप में इस्तेमाल न करें और कोशिश करें कि वह ठंडी जगह पर रखा हो। इसके साथ ही, एक साथ बहुत ज्यादा टैब या ऐप्स खोलने से बचें क्योंकि इससे प्रोसेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। जो ऐप्स काम के नहीं हैं उन्हें बंद कर दें और बैकग्राउंड में चल रही फालतू सेवाओं जैसे ब्लूटूथ, लोकेशन आदि को भी बंद कर दें। इससे सिस्टम ठंडा रहेगा और बैटरी भी बचेगी।

#2

चार्जिंग के समय सावधानी रखें और वेंट खुले रखें

लैपटॉप को चार्ज करते समय उसे बिस्तर या तकिए पर रखने से बचें, क्योंकि इससे हवा की आवाजाही रुक जाती है। हमेशा किसी सख्त और समतल सतह पर ही रखें, ताकि वेंटिलेशन बना रहे। अगर कोई लैपटॉप कवर या कूलिंग पैड हो, तो उसका सही से इस्तेमाल करें। चार्जिंग के दौरान अगर लैपटॉप गर्म हो रहा हो, तो चार्ज पूरा होते ही चार्जर निकाल लें। जरूरत लगे तो पंखा या एसी की मदद लें।

#3

सॉफ्टवेयर अपडेट और साफ-सफाई भी जरूरी

लैपटॉप की गर्मी कम करने के लिए समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहना चाहिए। पुराने सिस्टम या ड्राइवर्स की वजह से भी लैपटॉप जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है। इसके अलावा, लैपटॉप की नियमित सफाई भी जरूरी है, क्योंकि धूल वेंट्स में जाकर एयरफ्लो को रोक देती है। हर कुछ महीनों में लैपटॉप को सर्विस सेंटर पर भी दिखा सकते हैं, जहां उसके फैन और कूलिंग सिस्टम की ठीक से सफाई की जा सके।