Page Loader
ऐसे बनाएं इंटरेक्टिव ऑनलाइन क्विज और सर्वे, ज्यादा से ज्यादा लोग लेगें हिस्सा

ऐसे बनाएं इंटरेक्टिव ऑनलाइन क्विज और सर्वे, ज्यादा से ज्यादा लोग लेगें हिस्सा

Oct 03, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

आजकल सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर कई ऑनलाइन सर्वे और क्विज देखने को मिलते हैं और कई लोग उनमें हिस्सा लेते हैं। हालांकि, कई क्विज और सर्वे ऐसे होते हैं, जिनमें हिस्सा लेने के बाद एक या दो प्रश्नों का उत्तर देते ही लोग बोर होने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप एक इंटरेक्टिव ऑनलाइन क्विज और सर्वे बनाएं, जिसमें हिस्सा लेकर लोगों को मजा आए तो नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें।

#1

ज्यादा कठिन नहीं होने चाहिए सवाल

ऑनलाइन सर्वे और क्विज बनाते हुए सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि एक ऐसा टॉपिक चुनें, जो चर्चा में हो। इसके बाद उस टॉपिक से संबंधित कई अच्छे-अच्छे प्रश्न खोजें और ख्याल रखें कि प्रश्न ज्यादा कठिन न हों। इतना ही नहीं प्रश्नों की हेडलाइन ऐसी रखें, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करे, जिसे पढ़ते ही लोगों को उसका उत्तर देने का मन हो और वो एक के बाद एक प्रश्न का उत्तर देते जाएं।

#2

प्रश्न के साथ दें उसका उत्तर

आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि सभी प्रश्नों का रिजल्ट लोगों को तुरंत मिलना चाहिए कि वह सही है या गलत। उसके बाद ही वे आगे बढ़ें। इसके साथ ही इसका ख्याल रखें कि क्विज और सर्वे में हिस्सा लेने वाले कई लोग ऐसे होते हैं, जो तुक्का लगाता हैं और जब उनका तुक्का गलत होता है तो वे तुरंत उसका आंसर देखना चाहते हैं। इसलिए आपको एक-एक प्रश्न का उत्तर उसके नीचे ही देना चाहिए।

#3

फॉर्मेट रखें सरल

ऑनलाइन क्विज और सर्वे बनाते समय इस बाते का ध्यान जरूर रखें कि उसका फॉर्मेट बहुत आसान रखें ताकि कोई भी आसानी से उसका हिस्सा बन सके। उसे प्रश्न का उत्तर देने में परेशानी न हो और अगले प्रश्न के लिए उसे ज्यादा ऑप्शन्स को सिलेक्ट न करना पड़े। अगर फॉर्मेट कठिन होगा तो लोगों को आगे बढ़ने में परेशानी होगी और वे बीच में ही क्विज और सर्वे को छोड़ देंगे।

#4

वॉयस ओवर और डिजाइन वाले प्रश्न जोडें

आपको ऑनलाइन क्विज और सर्वे में दो या तीन वॉयस ओवर और पिक्चर वाले सवाल जरूर जोडने चाहिए। इस तरह के सवालों के उत्तर देने में लोगों को मजा आता है और गलत उत्तर देने के बाद भी वे लगातार सही उत्तर देने का प्रयास करते रहते हैं। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर ऑनलाइन सर्वे और क्विज बनाएं तो वह इंटरेक्टिव बनेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग उसमें हिस्सा लेंगे।