
अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को हमेशा साफ और व्यवस्थित कैसे रखें?
क्या है खबर?
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि, कई बार ये फोन गैरजरूरी ऐप्स, फोटो और फाइलों से भर जाते हैं, जिससे उसकी रफ्तार और काम करने की क्षमता घट जाती है। ऐसे में अपने फोन को साफ रखना जरूरी हो जाता है। कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन को फिर से तेज बना सकते हैं और जरूरी चीजें आसानी से ढूंढ़ सकते हैं।
#1
गैरजरूरी ऐप्स और मीडिया हटाएं
फोन में मौजूद उन ऐप्स को हटाएं जिनका आपने लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है। इससे न सिर्फ जगह बचेगी, बल्कि फोन की स्पीड भी बेहतर होगी। वहीं, डुप्लिकेट फोटो या खराब क्वालिटी के वीडियो को हटाकर स्टोरेज को खाली किया जा सकता है। जरूरी फोटो और वीडियो को पहले क्लाउड या कंप्यूटर में सेव करना भी समझदारी भरा कदम होगा, ताकि गलती से कोई जरूरी फाइल न हट जाए।
#2
नोटिफिकेशन और कैश पर रखें नियंत्रण
फोन की सेटिंग्स में जाकर उन ऐप्स की नोटिफिकेशन बंद करें जो जरूरी नहीं हैं। इससे ध्यान भटकने से बचा जा सकता है और बैटरी की खपत भी कम होती है। इसके साथ ही, ऐप्स का कैश डाटा समय-समय पर साफ करते रहें। यह आपके फोन को स्लो होने से बचाता है और ऐप्स को सुचारु रूप से चलने में मदद करता है। अधिकांश फोन में यह ऑप्शन सेटिंग्स में आसानी से मिल जाता है।
#3
होम स्क्रीन को व्यवस्थित करें
अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर मौजूद ऐप्स को फोल्डर में बांटें, जैसे सोशल मीडिया, गेम्स, या काम से जुड़ी ऐप्स। इससे जरूरत के समय किसी ऐप को ढूंढ़ने में आसानी होगी और स्क्रीन भी साफ-सुथरी लगेगी। कम पेज पर ज्यादा ऐप्स रखने से समय की बचत होती है। एक सुव्यवस्थित होम स्क्रीन से फोन इस्तेमाल करने में आसानी होती है और जरूरी काम तेजी से पूरे हो पाते हैं।