अटक-अटक कर चल रहा आपका लैपटॉप? इस तरह बेहतर करें प्रदर्शन
काम के दौरान कभी भी विंडोज लैपटॉप का धीमे होना हमारे लिए एक परेशान करने वाला हालात होता है। बहुत बार ऐसा होता है, जब हम अपने ऑफिस के किसी जरूरी काम को शुरू करते हैं और हमारा लैपटॉप लैक करने लगता है, जिससे हम समय से अपने काम को पूरा नहीं कर पाते हैं। लैपटॉप का प्रदर्शन खराब होना एक बड़ी समस्या है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
लैपटॉप के बेहतर प्रदर्शन के लिए इन बातों का रखें ध्यान
स्टार्टअप प्रोग्राम को डिसेबल करें: लैपटॉप ऑन होते ही कुछ प्रोग्राम अपने आप रन करने लगते हैं। यह एक उपयोगी फंक्शन है, लेकिन कई बार कम उपयोग किए जाने वाले प्रोग्राम के शुरू होने से लैपटॉप का प्रदर्शन खराब हो जाता है। ऐसे में इसे डिसेबल कर देना चाहिए। सॉफ्टवेयर को करें अनइंस्टॉल: लैपटॉप के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए उपयोग ना होने वाले सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल कर दें।
इन बातों पर भी करें गौर
स्टोरेज करें साफ: अगर लैपटॉप का स्टोरेज लगभग पूरी तरह से भरा हुआ है तो इससे विंडोज फाइल सिस्टम के लिए काम करना मुश्किल होता है। विंडोज के ठीक तरह से कम ना करने के कारण आपके लैपटॉप के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ता है। टेंपरेरी फाइल को करें डिलीट: समय-समय पर लैपटॉप से टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट कर दें। ये स्टोरेज में जगह लेकर प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं। बेहतर प्रदर्शन के लिए एनर्जी मोड बैलेंस पर सेट करें।