
सैमसंग गैलेक्सी S24 में जेस्चर बार छुपाना हुआ मुमकिन, जानें क्या है तरीका
क्या है खबर?
गैलेक्सी S24 के कई यूजर्स सैमसंग से जेस्चर बार छुपाने की सुविधा देने की मांग कर रहे थे।
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी ने अब सैमसंग नेवस्टार, गुड लॉक मॉड्यूल के लिए एक अपडेट जारी करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स नेविगेशन को अपने उपयोग के अनुसार एडजस्ट कर सकेंगे।
इस फीचर के आने से गैलेक्सी S24 यूजर्स वन UI 6.1 में जेस्चर बार को किसी कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन की मदद से छुपा सकेंगे।
तरीका
फोन से वन UI 6.1 में जेस्चर बार कैसे छुपाएं?
UI 6.1 के साथ सैमसंग गैलेक्सी S24 में जेस्चर बार छुपाने के लिए स्मार्टफोन में गैलेक्सी स्टोर से नवस्टार इंस्टॉल करें।
इसके बाद नवस्टार सेटिंग्स में जाएं और 'इनेबल एक्स्ट्रा जेस्चर सेटिंग्स' पर टैप करें।
अब फोन की सेटिंग्स में जाएं और डिस्प्ले> नेविगेशन बार> मोर ऑप्शन्स पर क्लिक करें।
यहां अब 'जेस्चर हिंट' विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर टाइप करके आप अपने स्मार्टफोन के जेस्चर बार को छुपा सकते हैं।
तरीका
कंप्यूटर से UI 6.1 में जेस्चर बार कैसे छुपाएं?
कंप्यूटर से वन UI 6.1 में जेस्चर बार छुपाने के लिए स्मार्टफोन में गैलेक्सी स्टोर से नवस्टार इंस्टॉल करके ट्रांसपेरेंट हिंट ऑप्शन इनेबल करें।
इसके बाद अपने कंप्यूटर में ADB इंस्टॉल करें और USB डाटा केबल के साथ अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
अब अपने कंप्यूटर पर एक कमांड विंडो खोलें, डायरेक्टरीज को ADB फोल्डर में बदलें और प्रॉम्प्ट में ADB डिवाइस दर्ज करें।
अंत में प्रॉम्प्ट दर्ज कर परिवर्तन देखने के लिए फोन लॉक और अनलॉक करें।