
जोमैटो के फीड में कैसे छुपाए कोई रेस्टोरेंट? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
जोमैटो आपको अपनी फीड को और ज्यादा अपनी पसंद के अनुसार बनाने की अनुमति देती है।
आप उन रेस्टोरेंट और होटलों को हटा सकते हैं, जिन्हें आप नहीं पसंद करते, ताकि सिर्फ वही दिखें जिन्हें आप पसंद करते हैं। इससे आपको अपनी सर्च और रिकमेंडेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
अगर कुछ रेस्टोरेंट बार-बार दिख रहे हैं और आपको पसंद नहीं आ रहे, तो आप उन्हें अपनी फीड से हटा सकते हैं।
तरीका
कैसे छुपाए कोई रेस्टोरेंट?
जोमैटो पर अपना फीड साफ और बेहतर बनाने के लिए, ऐप खोलें और कोई डिश या रेस्टोरेंट खोजें। अब रिकमेंडेशन में उस रेस्टोरेंट को ढूंढें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं। उसे अपने फीड से हटाने के लिए 'आंख' जैसे आइकन पर टैप करें।
अगर आपने रेस्टोरेंट का मेनू खोला है, तो '3 डॉट' मेनू पर टैप करें और 'हाईड दिस रेस्टोरेंट' चुनें। इसे हर रेस्टोरेंट के लिए दोहराकर आप अपने फीड को व्यवस्थित कर सकते हैं।
तरीका
रेस्टोरेंट को अनहाइड कैसे करें?
अगर आपने गलती से कोई रेस्टोरेंट छिपा दिया है, तो उसे वापस दिखाने के लिए जोमैटो ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
अब 'फूड ऑर्डर' सेक्शन में जाएं और 'हिडेन रेस्टोरेंट' पर टैप करें। वहां से आप 'अनहाइड' बटन पर क्लिक कर सकते हैं, जिससे रेस्तरां फिर से आपके फीड में दिखाई देने लगेगा।
आप रेस्तरां का मेनू खोलकर '3 डॉट' मेनू पर टैप कर भी 'अनहाइड दिस रेस्टोरेंट' विकल्प चुन सकते हैं।