LOADING...
घर बैठे-बैठे ऐसे प्राप्त करें जियो पोस्टपेड प्लस, मिल रहा कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

घर बैठे-बैठे ऐसे प्राप्त करें जियो पोस्टपेड प्लस, मिल रहा कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

Sep 29, 2020
12:29 pm

क्या है खबर?

रिलायंस ने देश में अपने यूजर्स के लिए जियो पोस्टपेड प्लस सर्विस की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस के साथ कई सारे नए प्लान्स भी लॉन्च हुए हैं। इसमें मिलने वाली सर्विसेज में विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप, डाटा रोलओवर, फैमिली प्लान्स, इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग सहित अन्य चीजें शामिल हैं। इसका लाभ उठाने के लिए नीचे से जानें पोस्टपेड प्लस पाने का तरीका।

प्रीपेड यूजर्स

प्रीपेड यूजर्स को इस नंबर पर करना होगा फोन

अगर आप एक प्रीपेड यूजर हैं तो आपको जियो पोस्टपेड प्लस पाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। यहां तक कि आपको इसके लिए अपने घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ 180088998899 नंबर पर कॉल करना होगा या फिर जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद पोस्टपेड प्लस सिम आपके घर आ जाएगी। इसके साथ-साथ आप अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर भी पोस्टपेड प्लस सिम प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्टपेड यूजर्स

पोस्टपेड यूजर्स को करना होगा मैसेज

पोस्टपेड यूजर्स के लिए पोस्टपेड प्लस पाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। उन्हें सिर्फ व्हाट्सऐप नंबर 8850188501 पर HI लिखकर भेजना होगा। इसके बाद उनकी पोस्टपेड प्लस सिम उनके घर पहुंचा दी जाएगी। इसके अलावा एक और तरीका है। अगर आपके घर के पास जियो स्टोर है तो आप वहां जाकर भी पोस्टपेड प्लस सिम प्राप्त कर सकते हैं। यह तरीका वो भी अपना सकते हैं, जो पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स हैं और अब जियो सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं।

Advertisement

प्लान्स

कई प्लान्स हैं उपलब्ध

जियो ने 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये के नए पोस्टपेड प्लस प्लान्स लॉन्च किए हैं। 399 रुपये वाले प्लान में 75GB डाटा और 200GB डाटा रोलओवर (पिछले महीने का बचा हुआ डाटा), 599 रुपये में 100GB, 200GB डाटा रोलओवर और एक फैमिली प्लान एडिशन सिम कार्ड, 799 रुपये में 150GB डाटा, 200GB डाटा रोलओवर और 2 फैमिली प्लान एडिशन सिम कार्ड, 999 रुपये में 200GB डाटा, 500GB डाटा रोलओवर और 2 फैमिली प्लान एडिशन सिम कार्ड मिलेंगे।

Advertisement

जानकारी

OTT प्लेटफॉर्म्स का मिल रहा सब्सक्रिप्शन

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, SMS और अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। ये प्लान्स लोगों के लिए काफी लाभदायक हैं।

Advertisement