हैक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोबारा चाहिए नियंत्रण? यहां जानें तरीका
इंस्टाग्राम वर्तमान में युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यही वजह है कि कई बार साइबर जालसाज इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोगों से ठगी करने का भी प्रयास करते हैं। अपनी कुछ गलतियों के कारण हर साल बहुत से यूजर्स हैकिंग का शिकार होते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है तो आप आसानी से अपने अकाउंट पर दोबारा से नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे प्राप्त करें लॉगिन लिंक?
इंस्टाग्राम का लॉगिन लिंक प्राप्त करने के लिए लॉगिन स्क्रीन पर 'गेट हेल्प लॉगिंग इन' पर टैप करें। अब अपना यूजरनेम, ईमेल या फोन नंबर दर्ज करें, फिर 'सेंड लॉगिन लिंक' पर टैप करें। इसके बाद पुष्टि के लिए कैप्चा पूरा करें कि आप इंसान हैं, फिर 'नेक्स्ट' पर टैप करें। अंत में अपने ईमेल या टेक्स्ट संदेश (SMS) में लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
सिक्योरिटी कोड कैसे करें प्राप्त?
साइबर जालसाज ने अगर आपके अकाउंट को हैक कर ईमेल बदल दिया है और आपके पास अपने अकाउंट से जुड़े यूजरनेम, ईमेल या फोन नंबर तक पहुंच नहीं है तो आप इंस्टाग्राम से एक सिक्योरिटी कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए सुरक्षित ईमेल दर्ज करें और अपना रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद, आपको इंस्टाग्राम से अगले चरणों के साथ एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए। अंत में एक्सेस पाने के लिए आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी।