स्मार्टफोन में कॉल रिसीव करने में आने वाली दिक्कतों को इन तरीकों से करें दूर
क्या है खबर?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का उपयोग करना आसान है। कोई भी कुछ ही दिनों में उसके ज्यादातर फीचर्स का उपयोग करना सीख लेता है।
वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल्स को रिसीव करना भी काफी आसान होता है। हालांकि, कई बार इसमें दिक्कत आ जाती है।
उसके हैंग हो जाने या किसी अन्य कारण से कई बार कॉल आने पर वह रिसीव नहीं होती है, लेकिन कई तरीकों से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।
आइए, जानें।
रीस्टार्ट
स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करें
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आने वाली इनकमिंग कॉल का आंसर नहीं देने में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले उसे रीस्टार्ट करना चाहिए।
कभी-कभी केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करने से ही यह समस्या दूर हो जाती है।
आपको उन्य कोई तरीका आजमाने से पहले रीस्टार्ट कर देखना चाहिए। अगर इसके बाद भी कॉल रिसीव करने में दिक्कत आ रही है तो कोई अन्य तरीका अपनाएं।
एयरोप्लेन मोड
एयरोप्लेन मोड ऑन कर दें
कई बार खराब नेटवर्क के कारण भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल्स को रिसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आप सोचते हैं कि आपके स्मार्टफोन में कोई खराबी आ गई है।
आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को एयरोप्लेन मोड पर डालना चाहिए।
आपको एक दो बार एयरोप्लेन मोड को ऑन-ऑफ करना चाहिए। ऐसा करने से नेटवर्क में सुधार आता है और कॉल रिसीव करने में कोई परेशानी नहीं होती।
सिम
सिम को निकालकर दोबारा डालें
अगर ऊपर बताए गए सभी तरीके अपनाने के बाद भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इनकमिंग कॉल रिसीव करने में परेशानी आ रही है तो आपको सिम कार्ड को निकालना चाहिए।
उसके बाद उसे साफ कर दोबारा स्मार्टफोन में डालें। फिर एक-दो मिनट बाद उसे ऑन करें। ऐसा करने पर यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।
कई बार सिम सही से न लगने या फिर उसमें कोई खराबी आने पर भी कॉल को रिसीव करने में दिक्कत आने लगती है।
तरीका
सही से रिसीव करें
अलग-अलग एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में कॉल रिसीव करने का अलग-अलग तरीका होता है।
किसी में ग्रीन बटन को ऊपर की ओर स्वाइप करना होता है तो वहीं कई स्मार्टफोन्स में लेफ्ट या राइट में स्वाइप करना होता है। इसलिए आपको ध्यान देने चाहिए के आप सही तरह से कॉल रिसीव कर रहे हैं या नहीं।
इसके अलावा गीले हाथों से स्मार्टफोन टच करने पर वह सही से काम नहीं करता है। इस कारण भी कई बार कॉल रिसीव नहीं होती है।
सेटिंग
कैश क्लियर करें
अगर अभी भी आप इनकमिंग कॉल को रिसीव नहीं कर पा रहे हैं तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करें। इससे उसमें मौजूद ऐप्स का डाटा और कैश क्लियर हो जाएगा।
इसके लिए सेटिंग में जाएं ऐप्स पर जाएं। इसके बाद स्टोरेज के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको यहां क्लियर डाटा और कैश पर टैप करना है।
स्मार्टफोन को रीस्टार्ट कर लें। ऐसा करने से आपको कॉल रिसीव करने में परेशानी नहीं होगी।