ChatGPT से घर बैठे कमाएं पैसे! ये हैं कमाई के तरीके
ChatGPT अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। अब तो इसके उपयोग का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। ChatGPT पर आधारित कई ऐप्स और सॉफ्टवेयर भी आ गए। इसके जरिये कम समय में काफी काम किया जा सकता है। ऑटोमोबाइल कंपनियों से लेकर स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक, ChatGPT को अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रही हैं। ChatGPT की मदद से कई लोग पैसे भी कमा रहे हैं।
सिर्फ इनपुट देकर कमा सकते हैं पैसे
आप भी ChatGPT का उपयोग करके कई चीज कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं तो भी आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं। इसकी एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के जरिए आप कई कार्य करके पैसे कमा सकते हैं। आपको सिर्फ ChatGPT को इनपुट देना है और काम ये खुद करेगा। इसके कई तरीके हैं।
एडिटिंग के जरिए कमा सकते हैं पैसे
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट की मदद से आप किसी भी विषय पर लिखे हुए कंटेंट को एडिट कर सकते हैं। उसमें अपने मुताबिक कोई नया टॉपिक जोड़ने के लिए कह सकते हैं। इसके लिए बस आपको इनपुट सही तरीके से देना होगा। इसके बाद आपका पूरा काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा। इसके तेज काम करने की क्षमता से आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगे। इससे आप कम समय में पैसे भी ज्यादा कमाएंगे।
ChatGPT से करें वेबसाइट और ब्लॉग लेखन
आपने जितनी भी सफल वेबसाइट और ब्लॉग देखे हैं, उनको विज्ञापन आदि के जरिए कमाई होती है। गूगल में आप जब भी कुछ सर्च करते हैं तो वो किसी न किसी वेबसाइट की लिंक ही आपको देता है। मतलब, आप जो खोज रहे हैं उसे किसी ने वेबसाइट में लिखा है। इसी तरह आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर विभिन्न विषयों पर ChatGPT की मदद से लिख कर इसे वेबसाइट में डाल सकते हैं। इससे भी कमाई कर सकते हैं।
गीत-कविता लिखकर कमाएं पैसे
ChatGPT के जरिए आप किसी भी विषय और मनोभाव पर आधारित गीत और कविता लिखने का काम कर सकते हैं। यदि आपको गीत और कविता आदि लिखने का थोड़ा-बहुत शौक पहले से है तो आप ChatGPT की मदद से उसे और बेहतर बना सकते हैं। इससे आप पैसा भी कमा पाएंगे। GPT के लेटेस्ट 3.5 वर्जन सहित चैटसोनिक की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आप शानदार बोल लिख सकते हैं।
SEO कीवर्ड खोजने में मदद करता है ChatGPT
यदि आप लोगों को उनकी वेबसाइट और लोकल बिजनेस को सर्च में लाने के लिए SEO की वर्ड से जुड़ी सर्विस दे रहे हैं तो इसके लिए भी आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं। अगर ऐसा कोई बिजनेस आप पहले से नहीं कर रहे हैं तो SEO कीवर्ड की सर्विस आप शुरू कर सकते हैं। इसमें आप प्रति कीवर्ड या प्रति आर्टिकल के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
स्क्रिप्ट तैयार कर कमाएं पैसे
काफी समय से लोग यूट्यूब, फेसबुक जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। वीडियो के लिए अधिकतर लोगों को स्क्रिप्ट की जरूरत होती है। यदि आप स्क्रिप्ट की कमी के चलते वीडियो नहीं बना रहे हैं तो ChatGPT की मदद से किसी भी मुद्दे पर स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं। इसी स्क्रिप्ट पर वीडियो बनाकर यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूट्यूब, फेसबुक के नियमों को भी समझना होगा।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT (जेनरेटिव फ्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर) OpenAI द्वारा तैयार किया गया ऐसा AI चैटबॉट है जो सवालों का जवाब मानवीय भाषा में देता है। ChatGPT को OpenAI ने 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया था। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने काफी पैसा निवेश किया है। इस चैटबॉट में इंसानों द्वारा लिखित किताबों, इंटरनेट और अन्य माध्यम से उपलब्ध जानकारियों का एक विशाल डाटाबेस मौजूद है। ChatGPT इस डाटाबेस की मदद से आपके लिए लेख, निबंध, स्क्रिप्ट लिखा सकता है।