आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड? यहां जानें तरीका
अपने आयुष्मान कार्ड को आप आसान प्रक्रिया के तहत घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इसका उपयोग अस्पतालों में किसी बीमारी के इलाज के खर्च के लिए किया जा सकता है। अगर आप आयुष्मान भारत कार्ड धारक हैं, तो आपको योजना से जुड़े अस्पतालों में कोई एडवांस भुगतान नहीं करना पड़ता है। बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) या आयुष्मान भारत योजना एक सरकारी स्वास्थ्य सेवा योजना है।
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
घर बैठे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाएं और वेबसाइट के ऊपरी हिस्से में दिख रहे 'एम आई एलिजिबल' विकल्प पर टैप करें। यहां आपको आयुष्मान भारत अकाउंट से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को दर्ज करके अकाउंट लॉगिन करना होगा। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें। अपनी पहचान की पुष्टि करने के बाद, आपको आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
अब अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड कार्ड पर टैप करें। यहां टैप करते ही आपको अपने कंप्यूटर पर इसे सेव करने के लिए स्क्रीन पर एक पॉप-अप प्राप्त हो सकता है। अगर आप मोबाइल पर यह प्रक्रिया कर रहे हैं तो PDF फाइल अपने आप डाउनलोड हो जाएगी। अब PDF फाइल की जांच करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें। इसके बाद आप इसका उपयोग इलाज के लिए कर सकते हैं।