बिना इंटरनेट के भी डाउनलोड कर सकते हैं PUBG, जानें तरीका
PUBG युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय गेम है। कई लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय PUBG खेलते हुए ही बिताते हैं। अगर आपने अभी तक यह गेम नहीं खेला है और अब खेलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप इसे बिना इंटरनेट के भी डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको आज एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट इसे डाउनलोड कर पाएंगे। आइए, जानें कैसे।
अपने दोस्त की लेनी होगी मदद
इसे इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए 1.8GB डाटा जाएगा। अगर आपके पास इतना डाटा नहीं है तो बिना इंटरनेट के PUBG गेम डाउनलोड करने के लिए आपको अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति की मदद की लेनी होगी। इसके बिना आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां बताई जाने वाली ट्रिक केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। इसका उपयोग आईफोन यूजर्स नहीं कर सकते हैं।
फाइल ट्रांसफर ऐप डाउनलोड करें
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फाइल ट्रांसफर ऐप्स जैसे फाइल्स बाय गूगल या फिर सुपरबीम आदि डाउनलोड करनी होगी। इसके साथ ही आपके दोस्त को भी अपने स्मार्टफोन में भी वही ऐप डाउनलोड करनी होगी। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपके दोस्त के स्मार्टफोन से PUBG गेम की APK फाइल अपने स्मार्टफोन में ट्रांसफर करें। इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में ट्रांसफर हुई APK फाइल इंस्टॉल करनी होगी।
अब अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन फाइल्स ओपन करें
ऐसा करने के बाद ऐप को ओपन करें और अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन फाइल्स खोजें। फिर फाइल्स मिलने के बाद उसे फोर्स क्लोज कर दें। अब अपने दोस्त के स्मार्टफोन से obb फाइल्स अपने स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर लें। इसके बाद अपने दोस्त के स्मार्टफोन में फाइल्स में जाकर एंड्रॉयड के अंदर डाटा ऑप्शन पर टैप कर com.tencent.ig नाम का फोल्डर ढूंढे और main.11460.comtencent.ig.obb को सिलेक्ट कर अपने स्मार्टफोन पर ट्रांसफर कर दें।
PUBG मोबाइल ओपन करें
अब अपने फाइल मैनेजर में जाएं और अपने दोस्त के स्मार्टफोन से ट्रांसफर किए गए obb डाटा और गेम फोल्डर को अभी ट्रांसफर की गई फाइल से रिप्लेस कर दें। इसके बाद PUBG मोबाइल ओपन और लॉग इन कर गेम को सेट करें। इस प्रकार आप बिना इंटरनेट के PUBG डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप इस ट्रिक का इस्तेमाल अन्य गेम्स जैसे कॉल ऑफ ड्यूटी आदि के लिए भी कर सकते हैं।