Page Loader
एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट करना है आसान, जानिए तरीका 
एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट करना है आसान

एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट करना है आसान, जानिए तरीका 

Nov 12, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहुत से लोग लंबे समय तक अपना समय व्यतीत करते रहते हैं। अगर आप भी नियमित रूप से ज्यादा समय इस प्लेटफॉर्म पर दे रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अकाउंट को डीएक्टिवेट करके 30 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। अगर इस दौरान आप लॉगिन नहीं करते, तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

प्रक्रिया

स्मार्टफोन पर एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें?

स्मार्टफोन पर एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले, अपने 'अकाउंट आइकन' पर टैप करें और 'सेटिंग और सपोर्ट' पर जाएं। इसके बाद 'सेटिंग और प्राइवेसी' पर टैप करें और अपने अकाउंट पर क्लिक करें। अब आपको 'डीएक्टिवेट अकाउंट' का विकल्प दिखाई देगा, यहां पूरी जानकारी पढ़ें और 'डीएक्टिवेट' पर क्लिक करें। अंतिम चरण में अपना पासवर्ड डालकर डीएक्टिवेट करें पर टैप करें। अब आपका एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।

प्रक्रिया

विंडोज या मैक के लिए क्या है प्रक्रिया?

विंडोज या मैक डिवाइस पर अपने एक्स अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अकाउंट में साइन इन करें और 'मोर' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' पर जाएं और 'डिएक्टिवेट योर अकाउंट' विकल्प चुनें। अब आपका पासवर्ड मांगा जाएगा, जिसे दर्ज करके 'डिएक्टिवेट' पर क्लिक करें। डिएक्टिवेट होने के बाद 30 दिनों में अकाउंट डिलीट हो जाएगा और सब कुछ हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।