टेलीग्राम पर खुद बना सकते हैं स्टिकर, यहां जानें क्या है तरीका
क्या है खबर?
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम दुनियाभर में उपयोग होने वाली एक लोकप्रिय ऐप है।
अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने हाल ही में एक नए फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत यूजर्स खुद का स्टीकर बना सकते हैं।
यह नया फीचर फीचर को अपने स्मार्टफोन पर फोटो ऐप से किसी भी मौजूदा इमेज को स्टिकर में बदलने की सुविधा देता है। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
तरीका
टेलीग्राम पर स्टिकर कैसे बनाएं?
टेलीग्राम पर स्टीकर बनाने के लिए उस चैट को ओपन करें, जिसमें आप स्टीकर को डिजाइन करना और शेयर करना चाहते हैं।
इसके बाद स्क्रीन के निचले दाएं कोने में स्टिकर आइकन पर टैप करके नीचे स्टिकर आइकन पर टैप करें और फिर '+' आइकन पर टैप करें।
अब उस इमेज को चुनें, जिसे आप स्टिकर बनाना चाहते हैं फिर 'ऑब्जेक्ट को काटें' विकल्प पर टैप करें। अंत में अपने अनुसार एडिटिंग करने के बाद 'डन' बटन पर टैप करें।
फीचर
व्हाट्सऐप में भी बना सकते हैं स्टिकर
व्हाट्सऐप में स्टीकर एडिटर फीचर का उपयोग करने के लिए किसी चैट को ओपन करें और मैसेज सेक्शन से स्टिकर टैब पर जाएं। अब क्रिएट बटन पर क्लिक करें और उस तस्वीर को चुनें जिसका आपको स्टिकर बनाना है।
इसके बाद क्रिएट स्टिकर विकल्प पर क्लिक करें अब एडिट स्टिकर विकल्प पर क्लिक कर अपने उपयोग के अनुसार तस्वीर के हिस्से को चुनें और उसे सेंड कर दे। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।