
व्हाट्सऐप में AI से कैसे बनाएं प्रोफाइल या ग्रुप तस्वीर? यह है आसान तरीका
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें एक खास फीचर दिया गया है।
इसके जरिए यूजर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपनी प्रोफाइल पिक्चर या ग्रुप आइकन बना सकते हैं।
यह टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए बस लिखना होगा कि आपको कैसा फोटो चाहिए।
आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर AI की मदद से प्रोफाइल फोटो कैसे बनाएं।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल करें फीचर
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल पिक्चर बदलने का विकल्प चुनना है।
यहां आपको 'AI-जेनरेटेड फोटो' का नया विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप टेक्स्ट के जरिए मनपसंद इमेज बना सकते हैं।
ग्रुप आइकन के लिए ग्रुप की इंफो स्क्रीन पर जाकर आइकन एडिट करने का विकल्प चुनें। यहां आप थीम या आइडिया को टेक्स्ट में लिखकर एक नया ग्रुप आइकन बना सकते हैं।
फायदा
इन यूजर्स के लिए है फायदेमंद
यह सुविधा उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो अपनी असली तस्वीर शेयर नहीं करना चाहते या जिनके पास उनका कोई ताजा फोटो नहीं है।
इसके अलावा इस फीचर से आप अपने मूड, पर्सनालिटी या पसंद के हिसाब से आर्टिस्टिक इमेज बना सकते हैं, जो क्रिएटिव लोगों के लिए बेहतर विकल्प है।
आपको सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर AI से बिना किसी फोटो के एकदम नया और यूनिक अवतार या इमेज बना सकते हैं।