
ChatGPT सब्सक्रिप्शन के बिना कैसे बनाएं घिबली स्टाइल तस्वीर? जानिए तरीका
क्या है खबर?
आजकल इंटरनेट पर घिबली स्टाइल इमेज का ट्रेंड छाया हुआ है।
ChatGPT की नई इमेज जनरेशन तकनीक से यूजर्स स्टूडियो घिबली जैसी इमेज बना सकते हैं। सैम ऑल्टमैन और सचिन तेंदुलकर भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं।
हालांकि, यह सुविधा अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। केवल ChatGPT प्लस, प्रो और टीम सदस्य इसका उपयोग कर सकते हैं। फ्री यूजर्स को यह सुविधा सीमित रूप से या बाद में मिल सकती है।
तरीका
बिना भुगतान के घिबली इमेज कैसे बनाएं?
अगर आपके पास ChatGPT की प्रीमियम सदस्यता नहीं है, तो भी आप अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलन मस्क का ग्रोक AI मुफ्त में घिबली इमेज बना सकता है, लेकिन इसकी क्वालिटी ChatGPT जितनी अच्छी नहीं है।
गूगल का जेमिनी मॉडल भी इमेज जनरेट कर सकता है, लेकिन यह हर बार घिबली इमेज बनाने की अनुमति नहीं देता। बिना भुगतान किए यह ट्रेंड आजमाने के लिए ग्रोक AI एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
स्टूडियो
स्टूडियो घिबली क्या है?
स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 1985 में मियाजाकी हयाओ, ताकाहाता इसाओ और सुजुकी तोशियो ने की थी।
यह अपने खूबसूरत हाथ से बनाए गए एनीमेशन और शानदार कहानियों के लिए जाना जाता है। इसकी सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में नेबर टोटोरो, स्पिरिटेड अवे, हाउल्स मूविंग कैसल, किकीज डिलीवरी सर्विस और प्रिंसेस मोनोनोके शामिल हैं।
स्टूडियो घिबली की फिल्में पूरी दुनिया में एनीमेशन प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।