इंस्टाग्राम पर ब्रॉडकास्ट चैनल बनाना है काफी आसान, जानिए तरीका
इंस्टाग्राम का ब्रॉडकास्ट चैनल कंटेंट क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए एक बेहतरीन टूल है, जिससे वे अपनी ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ा सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स खबरें, इवेंट्स के पीछे की जानकारी और खास कंटेंट शेयर कर सकते हैं। चैनल फॉलोअर्स के साथ सीधा संपर्क करने का तरीका देता है, जिससे क्रिएटर्स उन्हें टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो से अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा, क्रिएटर्स पोल और सवाल पूछकर दर्शकों से प्रतिक्रिया भी ले सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर ब्रॉडकास्ट चैनल कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम पर खुद का ब्रॉडकास्ट चैनल बनाना इंस्टाग्राम पर बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और 'डायरेक्ट मैसेज (DM)' सेक्शन में जाएं। वहां 'पेंसिल आइकन' पर क्लिक करें, जो पेज के ऊपरी दाएं कोने में होगा। इसके बाद 'क्रिएट ब्रॉडकास्ट चैनल' पर टैप करें। अब आप अपने चैनल का नाम, ऑडियंस एक्सेस (कोई भी, केवल फॉलोअर्स या केवल सब्सक्राइबर्स) और चैनल लिंक प्रोफाइल पर दिखाने की सेटिंग कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए क्या होना चाहिए जरूरी
ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का सक्रिय होना जरूरी है। यह फीचर प्राइवेट अकाउंट, निष्क्रिय प्रोफाइल या पुराने ऐप वर्शन पर उपलब्ध नहीं है। अकाउंट को प्लेटफॉर्म के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और कम से कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए। चैनल बनाने के बाद, जब आप पहला मैसेज भेजेंगे, तो आपके फॉलोअर्स को चैनल जॉइन करने का निमंत्रण मिलेगा। केवल पेशेवर प्रोफाइल वाले यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।