ट्रूकॉलर पर नाम नहीं दिख रहा सही? जानें कैसे करें इसे ठीक
क्या है खबर?
ट्रूकॉलर अनजान कॉल्स की पहचान करने और स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने में मदद करता है।
हालांकि, कभी-कभी इसमें समस्या आती है, जिससे कुछ यूजर्स के नाम सही तरीके से दिखाई नहीं देते और भ्रम पैदा होता है। यह एक अस्थायी समस्या है और इसे आसानी से हल किया जा सकता है।
यूजर्स अपने प्रोफाइल में नाम को सही ढंग से अपडेट करके इस समस्या को ठीक कर सकते हैं, जिससे उनका नाम सही तरीके से दिखने लगेगा।
तरीका
अपनी प्रोफाइल करें अपडेट
अगर नाम गलत दिख रहा है तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने का प्रयास करें।
कंपनी का कहना है कि अगर आपने हाल ही में अपनी प्रोफाइल अपडेट की है, तो बदलावों को दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं।
अगर आपने नाम अपडेट किया है और यह सही तरीके से नहीं दिख रहा, तो एक दिन इंतजार करें। अगर फिर भी समस्या बनी रहे या आपने कोई बदलाव नहीं किया है, तो अगले कदम पर जाएं।
तरीका
ऐप के कैश करें साफ
अगर आपने हाल ही में कोई बदलाव नहीं किया है और नाम अभी भी सही नहीं दिख रहा, तो इसके लिए, सबसे पहले ऐप में अपने नंबर की सर्च एंट्री को हटाएं। एंड्रॉयड डिवाइस में सेटिंग्स से ट्रूकॉलर ऐप के स्टोरेज सेक्शन में जाकर कैश क्लियर करें।
अगर समस्या बनी रहे, तो ट्रूकॉलर की सपोर्ट टीम से संपर्क करें। ध्यान रहे कि कुछ प्रोफाइल नाम अस्वीकार किए जा सकते हैं अगर वे अश्लील या अज्ञात होते हैं।