पेटीएम के जरिए स्वास्थ्य बीमा कैसे खरीदें? जानें तरीका
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भारत में अपने यूजर्स के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदना बहुत आसान बना दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर एक सरल इंटरफेस है, जहां लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सबसे अच्छी पॉलिसी चुन सकते हैं और खरीद सकते हैं। यूजर्स को आसानी से बीमा की पॉलिसी चुनकर अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सुविधाजनक विकल्प मिलता है। यहां से स्वास्थ्य बीमा खरीदने से यूजर्स का काफी समय भी बच जाता है।
पेटीएम पर स्वास्थ्य बीमा कैसे खरीदें?
पेटीएम पर स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लिए ऐप खोलें और 'इंश्योरेंस' सेक्शन में जाकर 'हेल्थ इंश्योरेंस' पर क्लिक करें। यहां आप अपनी, जीवनसाथी या बच्चों के लिए योजना चुन सकते हैं, लेकिन पहले अपनी आयु वर्ग का चयन करें। इसके बाद, 3 लाख रुपये, 5 लाख रुपये, 10 लाख रुपये या 20 लाख रुपये में से अपना कवरेज चुनें और 'नेक्स्ट' पर टैप करें और सालाना या मासिक भुगतान योजना चुनकर आगे की प्रक्रिया को पूरी करें।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
पॉलिसी खरीदने से पहले सभी विवरण सही से भरें और पॉलिसी की समीक्षा करें। 'व्यू पॉलिसी डिटेल्स' पर क्लिक करके जानें कि क्या-क्या कवर होता है। इसके बाद, पॉलिसी में शामिल बीमारियों को चेक करें और 'नेक्स्ट' पर टैप करके यह बताएं कि आपको कोई बीमारी है या नहीं। अंत में, भुगतान का तरीका चुनें और 'पेमेंट सिक्योरिली' पर क्लिक करें। भुगतान के बाद, आपको पॉलिसी की पुष्टि मिलेगी और आप इसे पेटीएम ऐप पर देख सकते हैं।