ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? पेटीएम से ऐसे बुक कर सकते हैं तत्काल टिकट
आप कहीं यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो आप भारतीय रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। पेटीएम से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। पेटीएम सुबह 10:30 बजे AC क्लास और 11:30 बजे नॉन-AC क्लास के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की अनुमति देती है। तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से 24 घंटे पहले या बोर्डिंग की तारीख पर बुक किए जा सकते हैं।
पेटीएम से कैसे बुक करें तत्काल टिकट?
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए पेटीएम ऐप में ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाएं और अपने सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन का चयन करें। अब ट्रेन का चयन करने के बाद 'तत्काल' कोटा पर टैप करके 'क्लिक ऑन बुकिंग' पर टैप करें। इसके बाद यात्री का नाम और उम्र दर्ज करके बर्थ की प्राथमिकता चुनें। बता दें, यात्री का नाम और उम्र हमेशा उसके सरकारी पहचान पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार ही दर्ज करें।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
अब अपना फोन नंबर और ईमेल ID दर्ज करें, जिस पर टिकट बुक होने के बाद रेलवे की तरफ से कंफर्मेशन मैसेज और ई-टिकट भेजेगी। सभी जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद 'प्रोसीड टू बुक' पर क्लिक करें। इसके बाद तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आपसे भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। आप पेटीएम वॉलेट, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से टिकट के लिए भुगतान कर सकते हैं।