Page Loader
दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के लिए व्हाट्सऐप से बुक कर सकते हैं टिकट, जानिए तरीका
दिल्ली मेट्रो के किसी स्टेशन के लिए अब व्हाट्सऐप से टिकट बुक कर सकते हैं

दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के लिए व्हाट्सऐप से बुक कर सकते हैं टिकट, जानिए तरीका

Oct 06, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो के यात्री अब मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के माध्यम से गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा, "DMRC ने अब मेटा और उसकी पार्टनर पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इस अत्याधुनिक सेवा को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सभी लाइनों को कवर करने के लिए विस्तारित किया है, जिसमें गुरुग्राम रैपिड मेट्रो भी शामिल है।"

प्रक्रिया

व्हाट्सऐप से कैसे बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट?

व्हाट्सऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले DMRC के व्हाट्सऐप नंबर (+91-9650855800) को अपने फोन में सेव करें। नंबर सेव करने के बाद DMRC के व्हाट्सऐप नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज करें। अब अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर 'बाय टिकट' पर क्लिक करें और अपने सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन को चुनें। इसके बाद टिकटों की संख्या दर्ज कर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से भुगतान करें।

प्रक्रिया

टिकट बुक करने के बाद कैसे करें यात्रा?

टिकट बुक करने के बाद व्हाट्सऐप चैट बॉक्स में आपको QR कोड मिलेगा। QR कोड को स्कैन करने के लिए मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और विकास दोनों गेट पर स्कैनर के सामने QR कोड पर टैप करें। बता दें, इस सुविधा का उपयोग एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) पर आप सुबह 04:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो की अन्य लाइनों पर यह सुविधा सुबह 06:00 बजे से रात 09:00 बजे तक उपलब्ध होगी।