Page Loader
पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर का करें उपयोग, आसानी से पाएं कंफर्म ट्रेन टिकट
आप आसानी से पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर का उपयोग कर सकते हैं

पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर का करें उपयोग, आसानी से पाएं कंफर्म ट्रेन टिकट

Nov 05, 2023
03:29 pm

क्या है खबर?

दिवाली और छठ पर्व के कारण बड़ी संख्या में लोग इन दिनों अपने शहरों की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच शादियों का सीजन भी आने वाला है। ऐसे में अगर आप कहीं यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है तो आप पेटीएम के गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। आइये जानते हैं आप पेटीएम के इस नए फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं।

तरीका

पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर का कैसे करें उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए पेटीएम ऐप ओपन करके 'ट्रेन टिकट बुकिंग' सेक्शन में जाएं। अब नीचे स्क्रॉल करके 'गारंटीड सीट असिस्टेंस' विकल्प पर टैप करें। इसके बाद 'बुक नाउ' पर टैप करके यात्रा की तारीख और स्टेशन को चुनें फिर 'सर्च ट्रेन्स' पर टैप करें। यहां आपको आपके चुने हुए स्टेशन और आसपास के स्टेशन पर मिलने वाली ट्रेनें दिखाई देंगी। पसंदीदा ट्रेन को चुनकर टिकट को बुक कर लें।

फीचर

कैसे काम करता है पेटीएम का यह फीचर? 

पेटीएम का नया ट्रेन बुकिंग फीचर यूजर्स को उनके चुने हुए स्टेशनों और तिथि के आधार पर आसपास के स्टेशन और आसपास के तिथि पर उपलब्ध ट्रेनों के बारे में भी जानकारी देता है। इससे यूजर्स के लिए यह चुनना आसान हो जाता है कि वह अपनी यात्रा किस-किस स्टेशन से या किस तिथि पर कर सकते हैं। बता दें, पेटीएम भारत में ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए सबसे पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफार्मों में से एक है।