Page Loader
इंस्टाग्राम करती है आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक, इस तरीके से करें बंद
इंस्टाग्राम पर आप वेब एक्टिविटी ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम करती है आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक, इस तरीके से करें बंद

Oct 23, 2023
05:05 pm

क्या है खबर?

जब हम किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, तब ये प्लेटफॉर्म हमारा एक्टिविटी डाटा थर्ड-पार्टी कंपनियों के साथ शेयर करते हैं। यही कारण है कि जब कभी हम इंटरनेट पर किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते हैं, तब इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमें उन्हीं का विज्ञापन दिखाने लगता है। हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम पर यूजर्स को विकल्प मिलता है कि वे अकाउंट सेंटर से अपनी प्राइवेसी सेटिंग बदल सकें।

तरीका

इंस्टाग्राम पर वेब एक्टिविटी ट्रैकिंग को कैसे बंद करें?

इंस्टाग्राम पर अपनी वेब एक्टिविटी की ट्रैकिंग को बंद करने के लिए ऐप में नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके प्रोफाइल में जाएं। अब 3 लाइन मेनू पर क्लिक करके 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' सेक्शन में जाएं। इसके बाद 'अकाउंट सेंटर' का विकल्प चुनें। यहां 'योर इनफॉरमेशन एंड परमिशन' विकल्प चुनकर 'योर एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजी' पर टैप करें। इसके बाद 'डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी' पर क्लिक करें। अब आपकी एक्टिविटी ट्रैक नहीं होगी।

लाभ

फेसबुक पर भी नहीं दिखेगा विज्ञापन

एक्टिविटी डिस्कनेक्ट करने का विकल्प जब आप चुनते हैं, तब इससे आपके अकाउंट से जुड़ी पुरानी एक्टिविटी भी डिलीट हो जाती है। इसके बाद आप अपने वेब ब्राउजर पर कुछ भी सर्च करेंगे तो उससे संबंधित विज्ञापन आपको इंस्टाग्राम चलाने के दौरान नहीं दिखेगा। इस सेटिंग को बदलने के बाद आपको फेसबुक पर भी आपके एक्टिविटी के आधार पर कोई विज्ञापन नजर नहीं आएगा। इससे आप अपनी गोपनीयता सुरक्षित रखते हुए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।