व्हाट्सऐप चैट का करना है बैकअप? यह है आसान तरीका
व्हाट्सऐप का उपयोग वर्तमान में सिर्फ बातचीत के लिए नहीं, बल्कि पढ़ाई और ऑफिस के कामों में भी हो रहा है। इसमें कई महत्वपूर्ण चैट्स, दस्तावेज और मीडिया फाइल्स होती हैं, जिनका बैकअप लेना जरूरी है। अगर फोन खो जाए या तकनीकी समस्या आ जाए, तो डाटा सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए, नियमित रूप से बैकअप लेना जरूरी है ताकि आप अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को खोने से बचा सकें। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप चैट का बैकअप कैसे लें।
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे ले सकते हैं व्हाट्सऐप चैट का बैकअप
एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सऐप चैट का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को ओपन करें और मुख्य स्क्रीन से ऊपर दाएं कोने में मौजूद '3 डॉट्स मेनू' पर टैप करें। इसके बाद 'सेटिंग्स' पर जाएं और 'चैट्स' विकल्प चुनें और यहां 'चैट बैकअप' पर क्लिक करके 'बैकअप' बटन पर टैप करें। आप गूगल ड्राइव में बैकअप सेटिंग्स को भी कॉन्फिगर कर सकते हैं। इसमें बैकअप फ्रीक्वेंसी, वीडियो बैकअप और गूगल अकाउंट चुनने के विकल्प मिलते हैं।
iOS यूजर्स के लिए क्या है प्रक्रिया?
एंड्रॉयड के समान iOS में भी व्हाट्सऐप चैट का बैकअप लेना आसान है। चैट बैकअप के लिए सबसे पहले, व्हाट्सऐप ऐप खोलें और नीचे दाईं ओर 'सेटिंग्स' पर टैप करें। अब 'चैट्स' और उसके बाद 'चैट बैकअप' पर जाएं और यहां दिख रहे 'बैकअप नाउ' का विकल्प चुनें। आप आईक्लाउड में बैकअप सेटिंग्स से सामान्य मैसेज के साथ वीडियो शामिल करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस तरह, आप अपने व्हाट्सऐप चैट का बैकअप आसानी से ले सकते हैं।