ऐपल यूजर्स को iOS 17.2.1 अपडेट के बाद आ रही कनेक्टिविटी की समस्या, ऐसे करें समाधान
क्या है खबर?
ऐपल ने पिछले महीने कुछ खामियों को दूर करने के लिए iOS 17.2.1 अपडेट जारी किया था।
कंपनी का कहना था यह बैटरी की अधिक खपत करने वाली खामी को दूर करेगा। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स को कनेक्टिविटी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके डिवाइस को अपडेट करने के बाद सेलुलर कनेक्टिविटी में परेशानी आ रही है।
समाधान
इस समस्या को कैसे दूर करें?
रिसेट नेटवर्क सेटिंग- इसके लिए जनरल में जाएं और इसमें आपको ट्रांसफर और रिसेट आईफोन का ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपका रिसेट में जाकर रिसेट नेटवर्क सेटिंग का ऑप्शन चुनना होगा।
फैक्ट्री रिसेट- फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने इसमें मौजूदा सारे डाटा का बैकअप ले लिया है। दरअसल, फैक्ट्री रिसेट करने से आईफोन में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
डिलीट VPN प्रोफाइल- आप सारे VPN प्रोफाइल डिलीट कर भी इससे निजात पा सकते हैं।
समाधान
और क्या तरीका है?
अगर आप ऊपर दिए तरीके नहीं आजमाना चाहते हैं तो iOS 17.3 का बीटा वर्जन इंस्टॉल कर भी कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर सकते हैं।
बता दें कि iOS 17.3 का पब्लिक बीटा वर्जन iOS 17.2.1 से पहले रोल आउट हुआ था।
हालांकि, अगर आप ऐसा करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बीटा वर्जन स्टेबल नहीं होता और उन्हें फाइनल वर्जन आने तक इसी वर्जन को इंस्टॉल रखना पड़ेगा।