
यूट्यूब म्यूजिक पर नया गाना खोजना हुआ आसान, मिलते हैं ये नए फीचर्स
क्या है खबर?
गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो सर्विस देने वाली यूट्यूब ने अपने यूट्यूब म्यूजिक में हाल के महीनों में कई फीचर्स दिए हैं और इसे रीडिजाइन किया है।
इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में अब एक और नया फीचर रोल आउट किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स 'सैंपल्स' टैब के जरिए नया म्यूजिक या गाना खोज पाएंगे।
यह नया फीचर नए म्यूजिक के सैंपल्स दिखाता है। जान लेते हैं नए फीचर में यूजर्स क्या कुछ नया मिलेगा और कैसे उपयोगी होगा।
यूट्यूब
म्यूजिक, कलाकार के बारे में मिलेगी जानकारी
यूट्यूब का कहना है कि उसके इस नए सैंपल्स टैब में यूजर्स को उनकी पसंद के नए म्यूजिक तक पहुंचने के लिए शॉर्ट फॉर्म के वीडियो सेगमेंट की एक फीड होगी।
यह पर्सनलाइज्ड फीड यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी पर आधारित होगी।
इसमें पुराने कलाकारों के साथ ही उभरते हुए नए कलाकारों तक के गानों की झलक होगी।
प्रत्येक क्लिप में कलाकार, वीडियो और गीत के बारे में जानकारी मिलेगी।
नया गाना सुनने के लिए यूजर्स को वर्टिकल (लंबवत) स्वाइप करना होगा।
फीचर
यूजर्स ले सकते हैं इन सुविधाओं का आनंद
यूट्यूब म्यूजिक के यूजर्स गाने को तुरंत अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं।
इसके अलावा यूजर्स अपने पसंदीदा गाने को दोस्तों के साथ शेयर करने, नए रेडियो स्टेशन की शुरुआत करने के साथ ही एलबम पेज देख सकते हैं और पूरा वीडियो देख सकते हैं।
यूजर्स अपना खुद का शॉर्ट बनाने के लिए गाने का उपयोग कर सकते हैं।
सैंपल्स टैब के जरिए यूट्यूब पर नए दर्शक खोजे जा सकते हैं और कम्युनिटी बना सकते हैं।
फीड
यूट्यूब म्यूजिक ऐप को अपडेट करके चेक करें नया फीचर
गूगल के इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का सैंपल्स टैब अभी तक सभी यूजर्स को नहीं मिला है। कुछ ही दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। यूजर्स इस
नए फीचर्स के लिए यूट्यूब म्यूजिक ऐप को अपडेट करके चेक कर सकते हैं।
जिनको यह फीचर मिलेगा उनके म्यूजिक ऐप में नीचे की तरफ एक नया बटन दिखेगा। इसे टैप करने से शॉर्ट फॉर्म वाले वीडियो क्लिप की एक फीड दिखने लगेगी।
फॉर्मेट
बढ़ रही है वर्टिकल फॉर्मेट वीडियो की लोकप्रियता
यूट्यूब के इस नए फीचर को वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट की तरफ बढ़ाया गया कदम भी माना जा रहा है।
दरअसल, टिक-टॉक की सफलता के बाद वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ।
इंस्टाग्राम रील्स से लेकर नेटफ्लिक्स का 'न्यू एंड हॉट' सेक्शन भी वर्टिकल फॉर्मेट में है।
नेटफ्लिक्स ऐप में नए शो और फिल्मों के क्लिप वर्टिकल फॉर्मेट में दिखाए जाते हैं, जिससे यूजर्स को कंटेंट चुनने में आसानी हो।
स्पॉटीफाई भी वर्टिकल फॉर्मेट की टेस्टिंग कर रही है।