ऑनर का नया स्मार्टफोन V40 22 जनवरी को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे
काफी लंबे समय से ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन V40 का इंतजार हो रहा है, लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाले है क्योंकि इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी गई है। कंपनी 22 जनवरी को अपने जबरदस्त स्मार्टफोन V40 को लॉन्च करने वाली है। इसे 18 जनवरी को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। दमदार प्रोसेसर सहित इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस
लॉन्चिंग से पहले ही ऑनर V40 के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। ऑनर का अपकमिंग स्मार्टफोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल दिया जा सकता है। इसके साथ ही ऑनर V40 स्मार्टफोन में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.72 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
स्मार्टफोन में दिए जाएंगे दो सेल्फी कैमरे
यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, सिल्वर और पीच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ-साथ 8MP का टेलीफोटो टर्शीएरी सेंसर दिया जाएगा। साथ ही रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा। इतना ही नहीं ऑनर V40 में सेल्फी के लिए 32MP और 16MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली बैटरी से होगा लैस
ऑनर के नए स्मार्टफोन में मीडिया टेक डीमेंसिटी 1000 प्लस ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। अपकमिंग V40 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 65W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले 4,000mAh की ली पॉलीमर बैटरी मिलेगी।
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
5G को सपोर्ट करने वाला V40 स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर लगे हुए होंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और Wi-Fi 802.11 दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनर V40 में USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, USB टाइप C ऑडियो जैक के साथ-साथ A-GPS जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
क्या होगी कीमत?
ऑनक के इस नए स्मार्टफोन की सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे लगभग 45,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।