ऑनर पैड X9 भारत में 7,250mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत
क्या है खबर?
चीन की टैबलेट और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजार में ऑनर पैड X9 टैबलेट को लॉन्च किया है।
ऑनर का नवीनतम टैबलेट बाजार में रियलमी पैड 2, ओप्पो पैड एयर और अन्य टैबलेट से प्रतिस्पर्धा करता है।
पैड X9 के एकमात्र 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है और इसे स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
टैबलेट आज से अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 2 अगस्त से शुरू होगी।
फीचर्स
ऑनर पैड X9 के फीचर्स
ऑनर पैड X9 टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 11.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 13 चलता है। डिवाइस में 7,250mAh की बैटरी यूनिट है, जो USB-C पोर्ट के जरिए 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का सेल्फी स्नैपर दिया गया है।