ऑनर पैड X8 लॉन्च से पहले अमेजन पर हुआ लिस्ट, जानिए कीमत और फीचर्स
ऑनर पैड X8 को कल (22 जून) भारत में लॉन्च किया जाएगा और कल दोपहर 12 बजे से ही यह खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले टैबलेट को अमेजन पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसकी कीमत का खुलासा होता है। लिस्टिंग के अनुसार, भारत में ऑनर के पैड X8 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज 11,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ऑनर पैड X8 के फीचर्स
ऑनर पैड X8 में 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 10.1 इंच की FHD IPS डिस्प्ले है होगी। टैबलेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉयड 12 आधारित मैजिक OS स्किन पर चल सकता है। इसमें 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 5,100mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 3 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।