Page Loader
ऑनर मैजिक Vs2 और वॉच 4 प्रो 12 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स
ऑनर मैजिक Vs2 का वजन केवल 261 ग्राम है (तस्वीर: ऑनर)

ऑनर मैजिक Vs2 और वॉच 4 प्रो 12 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स

Oct 09, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

ऑनर 12 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस इवेंट में वह ऑनर मैजिक Vs2 और ऑनर वॉच 4 प्रो को चीन के लिए लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच को कंपनी वैश्विक बाजारों में कब लॉन्च करेगी, फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने बताया है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी पतला है और इसका वजन भी 261 ग्राम है।

फीचर्स

स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा फोल्डेबल स्मार्टफोन 

रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर मैजिक Vs2 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसमें एक बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 66W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फीचर्स

ऑनर वॉच 4 प्रो में होगा गोलाकार डायल 

ऑनर वॉच 4 प्रो में वॉच 4 से कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और इसे एक गोलाकार डायल के साथ पेश किया जाएगा। बता दें, ऑनर वॉच 4 में 1.75 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसमें लंबे बैकअप के लिए 451mAh की बैटरी है। वॉच में साइड में 5ATM रेजिस्टेंस और एक फिजिकल बटन है और यह 4GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आती है। आगामी वॉच 4 प्रो में 300 से अधिक वॉच फेस मिल सकते हैं।