
ऑनर मैजिक V2 की तस्वीरें हुईं लीक, इस महीने लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल स्मार्टफोन
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर इस महीने फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑनर मैजिक V2 को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने आगमी फोन की तस्वीर शेयर की है, जिससे इसके डिजाइन से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं।
तस्वीर से पता चलता है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और लॉक बटन को दाईं तरफ दिया गया है।
डिस्प्ले बेजेल्स काफी पतले हैं और फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपरी हिस्से के बीच में मौजूद है।
फीचर्स
ऑनर मैजिक V2 के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर मैजिक V2 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7.9 इंच की फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
स्मार्टफोन के क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होने की संभावना है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
इसके रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में 54MP का कैमरा सोनी IMX800 सेंसर के साथ मिलने की उम्मीद है।