Page Loader
आईफोन 15 खरीदने की योजना? इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है सबसे बढ़िया ऑफर
आईफोन 15 ऐपल के A16 चिपसेट से लैस है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 खरीदने की योजना? इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है सबसे बढ़िया ऑफर

Sep 23, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। आप इसे ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट, ऐपल स्टोर, फ्लिपकार्ट अमेजन, विजय सेल्स, क्रोमा, रिलायंस रिटेल स्टोर, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और जियो मार्ट जैसे अन्य प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। रिलायंस आईफोन 15 की खरीद पर ग्राहकों को 6 महीने के लिए जियो का 399 रुपये का प्लान मुफ्त दे रही है। इसमें यूजर्स को 3GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलेगा।

ऑफर्स

आईफोन 15 पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स 

किसी भी प्लेटफॉर्म से आईफोन 15 की खरीदारी करने पर HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। अमेजन और फ्लिपकार्ट आईफोन 15 खरीदारों को एक्सचेंज ऑफर के तहत क्रमशः 37,500 रुपये और 51,000 रुपये तक छूट दे रही हैं। विजय सेल्स से आईफोन 15 खरीदने वाले ग्राहक IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर 3,000 रुपये और यस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

फीचर्स

आईफोन 15 के फीचर्स

आईफोन 15 में 1,600 निट्स ब्राइटनेस और 2,556×1,179 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन A16 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,349mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर पैनल पर 48MP का मुख्य और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा मौजूद है।