साइबरपंक 2077 गेम का मॉड किया इंस्टॉल तो हैक हो सकता है आपका कंप्यूटर
क्या है खबर?
किसी कंप्यूटर गेम से बेहतर गेमप्ले और एक्सपीरियंस चाहिए तो मॉड्स इसका सबसे अच्छा तरीका होते हैं।
हाल ही में लॉन्च गेम साइबरपंक 2077 के साथ भी ऐसा ही है क्योंकि CD प्रोजेक्ट रेड (CDPR) का फोकस अभी केवल फिक्स और पैच रिलीज करने पर है और गेम में नया कंटेंट या फीचर्स नहीं मिल रहे हैं।
हालांकि, नई रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबरपंक 2077 मॉड इंस्टॉल करना आपका कंप्यूटर हैक होने की वजह बन सकता है।
रिपोर्ट
रेडिट पोस्ट में दिखी चेतावनी
फोर्ब्स की ओर से देख गए रेडिट पोस्ट में साइबरपंक 2077 गेम का मॉड या क्राफ्टेड सेव इस्तेमाल करने से जुड़ी चेतावनी दी गई है।
गेम से जुड़ी कमी को सबसे पहले मॉडर पिक्सलरिक ने रिपोर्ट किया था और कहा था कि मॉड्स और क्राफ्टेड सेव फाइल्स में मालिशियस कोड इंटीग्रेट किए जा सकते हैं।
इन कोड्स की मदद से मॉड तैयार करने वाले के पास यूजर के कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल पहुंच सकता है।
नुकसान
अभी तक दूर नहीं हुई कमी
मालिशियस कोड्स से जुड़ी कमी के चलते प्लेस्टेशन को भी नुकसान पहुंच सकता है।
एक बार कंप्यूटर का कंट्रोल हैकर को मिलने के बाद वह डाटा चोरी से लेकर और भी मालवेयर इंस्टॉल करने जैसे काम आसानी से कर सकता है।
CDPR ने अब तक कोई पैच रोलआउट कर इस कमी को दूर नहीं किया है, ऐसे में साइबरपंक 2077 गेम मॉड्स और क्राफ्टेड सेव फाइल्स इंस्टॉल ना करने में ही समझदारी है।
तरीका
अपडेट कर सकते हैं साइबर इंजन ट्वीक्स
आधिकारिक रूप से बेशक कमी को फिक्स नहीं किया गया है लेकिन आप खुद इसे पैच कर सकते हैं।
इसके लिए आपको साइबर इंजन ट्वीक्स अपडेट करने होंगे।
अगर आपके डिवाइस में साइबर इंजन ट्वीक्स इंस्टॉल नहीं हैं तो पहले इन्हें मैन्युअली इंस्टॉल करना होगा।
आप चाहें तो आधिकारिक पैच मिलने तक इंतजार कर सकते हैं, या फिर अपने रिस्क पर केवल ट्रस्टेड डिवेलपर्स के मॉड्स का इस्तेमाल करते हुए गेम खेल सकते हैं।
मॉड्स
गेम का बड़ा हिस्सा हैं मॉड्स
धीरे-धीरे मॉड्स गेम्स का बड़ा हिस्सा बनते जा रहे हैं और CDPR खुद भी मॉड कम्युनिटी के लिए लिमिटेड सेट रिलीज कर उन्हें बढ़ावा दे रहा है।
साइबरपंक के अलावा भी ढेरों गेम्स के मॉड्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि CDPR मॉड्स से जुड़ी कमी को फिक्स करने पर काम कर रहा है और इसी सप्ताह इसे रिलीज कर दिया जाएगा।
हालांकि, कंपनी की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्या आप जानते हैं?
क्या होते हैं मॉड्स?
ढेरों डिवेलपर्स पहले से लॉन्च गेम में कुछ बदलाव कर उन्हें रिलीज करते हैं और इन मॉडिफाइड गेम्स को मॉड्स कहते हैं। इनसे गेम में नए कैरेक्टर्स से लेकर इफेक्ट्स, गाड़ियां, हथियार और जगहें तक शामिल की जा सकती हैं।