Page Loader
AI के जरिए हैकर्स मिनटों में क्रैक कर सकते हैं आपका पासवर्ड, ऐसे बचें
आप समय-समय पर पासवर्ड बदल कर पासवर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AI के जरिए हैकर्स मिनटों में क्रैक कर सकते हैं आपका पासवर्ड, ऐसे बचें

Apr 09, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है और इससे साइबर हमले का खतरा बढ़ गया है। होम सिक्योरिटी हीरोज के अध्ययन के अनुसार, सभी सामान्य पासवर्डों में से लगभग 51 प्रतिशत को AI द्वारा एक मिनट से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, 65 प्रतिशत सामान्य पासवर्ड एक घंटे से भी कम समय में और 81 प्रतिशत पासवर्ड को एक महीने से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है।

बचाव

अपने पासवर्ड को कैसे सुरक्षित रखें?

पासवर्ड को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड बनाते समय केवल अंकों वाले कैरेक्टर का इस्तेमाल ना करें। पासवर्ड हमेशा 10 से अधिक केरैक्टर का रखें और उसमें सिंबल का उपयोग जरूर करें। अंग्रेजी के छोटे-बड़े लेटर, सिंबल और नंबर को मिलाकर बनाया गया 18 कैरेक्टर का पासवर्ड सबसे अधिक सुरक्षित होता है और हैकर्स इसे AI के जरिए भी जल्दी क्रैक नहीं कर सकते हैं। आप समय-समय पर पासवर्ड बदल कर भी अपने पासवर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं।