फाइनेंशियल सर्विस ऐप ग्रो हुई डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी
फाइनेंशियल सर्विस ऐप ग्रो मंगलवार को ठीक से काम नहीं कर रही है। कई यूजर्स ने इसके डाउन होने की शिकायत की है। उनका कहना है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए लॉग-इन करते समय ऐप में कई दिक्कतें आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने ऐसी शिकायतें की हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आज मार्केट खुलने के बाद से मेरी ग्रो ऐप नहीं खुल रही है। मेरी पोजीशन एक्सपायर होने वाली है। मेरा नुकसान कौन भरेगा?'
ग्रो की तरफ से आई यह प्रतिक्रिया
यूजर्स की तरफ से मिल रही शिकायतों पर ग्रो की प्रतिक्रिया आई है। कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स को हो रही असुविधा के लिए माफी मांगती है। एक टीम इस तकनीकी समस्या का समाधान करने में लगी हुई है। कंपनी ने ग्राहकों के संयम की सराहना करते हुए कहा जल्द ही उसकी ऐप काम करना शुरू कर देगी। बता दें कि ग्रो पर अभी 76 लाख सक्रिय निवेशक हैं और इसने जेरोधा (67.3 लाख) को पछाड़ दिया है।