
भारत सरकार जल्द लॉन्च करेगी नया मोबाइल फोन ट्रैकिंग सिस्टम, खोए फोन को ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
भारत सरकार जल्द मोबाइल फोन ट्रैकिंग सिस्टम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) को पूरे देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा।
एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDoT) दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई दूरसंचार सर्किल्स में इस सिस्टम की टेस्टिंग की जा रही है और इस सिस्टम को 17 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च
जल्द लॉन्च होगा नया ट्रैकिंग सिस्टम
टेलीकॉम ऑपरेटरों और CEIR सिस्टम के पास डिवाइस के IMEI नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी होगी।
CDoT के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजकुमार उपाध्याय ने पुष्टि की कि इस सिस्टम को इसी तिमाही पूरे भारत में लागू किया जाएगा। इससे लोग अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे।
CEIR का मुख्य उद्देश्य चोरी और खोए हुए मोबाइलों की रिपोर्टिंग को आसान बनाना और उनके उपयोग को रोकना है।