
सरकार ने नहीं दिया रॉयटर्स का एक्स अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को बंद करने का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार की ओर से रॉयटर्स हैंडल को बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम समस्या को हल करने के लिए एक्स के साथ लगातार काम कर रहे हैं।" यह स्पष्टीकरण देश में रॉयटर्स का एक्स अकाउंट बंद होने के बाद आया है।
गलती
पुराने आदेश पर हुई कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के जवाब में ट्वीट हटाने और अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कई आदेश जारी किए थे। रॉयटर्स हैंडल उस सूची का हिस्सा था, लेकिन उस समय इसे ब्लॉक नहीं किया गया। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, "ऐसा लगता है कि एक्स ने अब उस पुराने आदेश पर काम किया है, जो उनकी ओर से एक गलती है। यह मुद्दा अब प्रासंगिक नहीं है। सरकार ने एक्स से स्पष्टीकरण मांगा है।"
समस्या
यूजर्स को मिल रहा यह मैसेज
समाचार एजेंसी रॉयटर्स का मुख्य अकाउंट @Reuters और @ReutersWorld 5 और 6 जुलाई की रात को भारत में ब्लॉक हो गए। यूजर्स का इन पर एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है कि अकाउंट को 'लीगल डिमांड' के जवाब में भारत में रोक दिया गया है। दूसरी तरफ उसकी रॉयटर्स टेक न्यूज, रॉयटर्स फैक्ट चेक और रॉयटर्स एशिया अकाउंट खुल रहे हैं। इसके साथ ही एजेंसी की वेबसाइट भी सही से काम कर रही है।