डॉक्टरों की लिखावट पढ़ने में अब नहीं होगी दिक्कत, गूगल का नया फीचर करेगा मदद
गूगल लेंस के साथ कम्पनी जल्द एक ऐसे फीचर को जोड़ने वाली है जिसका उपयोग कर आप किसी डॉक्टर की लिखावट को भी आसानी से पढ़ सकेंगे। आमतौर पर डॉक्टर पर्चे पर जो दवाएं लिखते हैं, उन्हें रोगियों के लिए समझना लगभग असंभव हो जाता है कि क्या लिखा है। इस समस्या का कई तकनीकी फर्मों ने हल निकालने का प्रयास किया है, लेकिन पूरी सफलता नहीं मिली। हालांकि, अब गूगल डॉक्टरों की लिखावट को डिकोड कर सकती है।
कब तक आ सकता है यह फीचर?
गूगल ने घोषणा की है कि वह डॉक्टरों की लिखावट का पता लगाने के लिए फार्मासिस्टों के साथ एक नए फीचर पर काम कर रही है। कंपनी इस फीचर को जल्द गूगल लेंस पर रोल आउट करेगी। इस नए फीचर के जरिये आप दवा के पर्चे को अपलोड कर दवा का पता लगा सकेंगे। नए फीचर के लॉन्च तिथि को लेकर फिलहाल कम्पनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा सकता है।