गूगल ने पिक्सल फोन के लिए पेश किया सुरक्षा फीचर, यूजर्स रहेंगे हानिकारक ऐप्स से सुरक्षित
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अब अपने सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर रही है। एंड्रॉयड के गूगल प्ले प्रोटेक्ट को एक नया अपडेट मिला है, जिसे लाइव थ्रेट डिटेक्शन कहा जाता है। यह ऐप के व्यवहार को देखकर हानिकारक ऐप्स की पहचान करता है और आपको रीयलटाइम में अलर्ट करता है। यह अपडेट पहले पिक्सल 6 और नए फोन में आया है और आने वाले महीनों में लेनोवो, वनप्लस, नथिंग, और ओप्पो जैसे अन्य एंड्रॉयड फोन पर भी मिलेगा।
इस तरह काम करता है नया फीचर
लाइव थ्रेट डिटेक्शन खास तौर पर उन मालवेयर ऐप्स को पकड़ता है, जिन्हें पहचानना मुश्किल होता है और जो अपने इरादों को छिपाते हैं। नया फीचर ऐप डाउनलोड करने के बाद भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान करता है। इससे ऐसे मालवेयर का पता चलता है जो पहले निष्क्रिय रहता है और बाद में हानिकारक होता है। यह पहचान डिवाइस पर ही होती है और यूजर को रियल-टाइम अलर्ट मिलते हैं, ताकि डेटा सुरक्षित रहे।
यूजर्स को मिला स्कैम कॉल डिटेक्शन फीचर
गूगल ने स्कैम कॉल डिटेक्शन फीचर शुरू की है, जो स्कैम कॉल्स का पता लगाने में मदद करती है। यह फीचर फोन कॉल्स का विश्लेषण करने के लिए AI का इस्तेमाल करता है। अगर कॉल संदिग्ध होती है, तो यह यूजर को अलर्ट करता है और कॉल समाप्त करने के लिए कहता है। नया फीचर फिलहाल पिक्सल 6 और नए फोन के गूगल ऐप के बीटा प्रोग्राम के सदस्यों के लिए उपलब्ध है और भविष्य में और फोन पर आएगी।