
गूगल और सैमसंग की इन ऐप्स का हो सकता है विलय, जल्द ऐलान की संभावना
क्या है खबर?
एंड्रॉयड डिवाइस पर फाइल शेयर करने के लिए गूगल की नीयरबाई शेयर ऐपल आती है। यह गूगल ऐप्स इस्तेमाल करने वाले हर डिवाइस पर प्री-इंस्टॉल्ड होती है। इसी तरह सैमसंग के गैलेक्सी डिवाइस पर क्विक शेयर ऐप मिलती हैं।
इन दोनों का ही काम एंड्रॉयड डिवाइस पर फाइल शेयर करना है। हालांकि, इनके कुछ फीचर्स इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते हैं।
अब खबर आ रही है कि गूगल और सैमसंग इन ऐप्स का विलय कर सकती हैं।
कयास
दोनों ऐप्स का हो सकता है विलय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यूजर्स को नीयरबाई शेयर और क्विक शेयर में से किसी एक का चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि दोनों एक ही होने जा रही हैं।
डेवलपर और पिक्सल डिवाइस की लीक्स पर ध्यान रखने वालीं कमिला वोजेसिचोस्वका ने बताया कि गूगल नीयरबाई शेयर का नाम बदलकर क्विक शेयर करने जा रही है।
ताजा अपडेट में कमिला को नोटिफिकेशन मिला कि 'नीयरबाई शेयर अब क्विक शेयर है।' इससे विलय की संभावनाओं को बल मिला है।
ऐलान
अगले साल हो सकता है ऐलान
कमिला ने जब प्ले सर्विसेस ऐप पर थोड़ी और रिसर्च की तो उन्हें पता चला कि यह सिर्फ ऐप की रीब्रांडिंग नहीं है बल्कि इससे कुछ ज्यादा है।
हालांकि, अभी तक गूगल और सैमसंग की तरफ से इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की पुष्टि नहीं हुई है तो विलय की खबरों को आधिकारिक नहीं माना जा सकता।
दूसरी तरफ अगर यह विलय है तो इसकी घोषणा अगले साल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में हो सकती है।