
एंड्रॉयड में गूगल असिस्टेंट की जगह लेगा जेमिनी, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
दिग्गज टेक कंपनी गूगल एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल असिस्टेंट की जगह अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी को ला रही है।
इस साल के अंत यह गूगल असिस्टेंट ज्यादातर मोबाइल डिवाइस या गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा इस सुविधा से जुड़ने वाले अन्य डिवाइस को भी जेमिनी में अपग्रेड किया जाएगा।
गूगल ने कहा कि वह आने वाले महीनों में यूजर्स को इस बारे और जानकारी देगी और तब तक गूगल असिस्टेंट जारी रहेगा।
डिवाइस
कंपनी इन डिवाइस में देगी जेमिनी की सुविधा
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह आने वाले महीनों में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को गूगल असिस्टेंट से जेमिनी में अपग्रेड करेगा।
कंपनी ने आगे कहा, "इसके अलावा, हम टैबलेट, कार और आपके फोन से कनेक्ट होने वाले डिवाइस जैसे- हेडफोन और घड़ियाें को जेमिनी में अपग्रेड करेंगे।"
इसके साथ ही बताया है कि कंपनी स्पीकर, डिस्प्ले और टीवी जैसे होम डिवाइस पर भी जेमिनी के साथ एक नया अनुभव प्रदान किया जाएगा।
फायदा
अधिक उपयोगी होगा गूगल का यह AI टूल
अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि वह असिस्टेंट के बंद होने से पहले जेमिनी के यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो असिस्टेंट के विभिन्न कार्यों पर निर्भर हैं।
गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस पर जेमिनी में म्यूजिक प्ले, टाइमर के लिए सपोर्ट और लॉक स्क्रीन से सीधे कार्रवाई करने जैसी सुविधाएं जोड़ी हैं। इस AI टूल में असिस्टेंट की तुलना में अधिक उन्नत क्षमताएं हैं।