LOADING...
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर रही ये नए सुरक्षा फीचर्स
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर रही नए सुरक्षा फीचर्स (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर रही ये नए सुरक्षा फीचर्स

Jan 28, 2026
09:35 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई नए सुरक्षा फीचर्स पेश करने जा रही है। गूगल ने मंगलवार को बताया कि ये फीचर्स मोबाइल चोरी को रोकने और चोरी के बाद डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। नए अपडेट पुराने थेफ्ट डिटेक्शन और ऑफलाइन लॉक जैसे टूल्स पर आधारित हैं। कंपनी का कहना है कि इन बदलावों से एंड्रॉयड फोन चोरों के लिए कम फायदेमंद और ज्यादा सुरक्षित बनेंगे।

लॉक

गलत पासवर्ड डालने पर फोन खुद होगा लॉक

नए अपडेट के तहत एंड्रॉयड 16 या उससे ऊपर वाले फोन में 'फेल्ड ऑथेंटिकेशन लॉक' फीचर को और मजबूत किया गया है। अगर कोई बार-बार गलत पिन या पासवर्ड डालता है तो फोन अपने आप लॉक हो जाएगा। अब यूजर सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकता है। ज्यादा गलत कोशिशों पर लॉक होने का समय भी बढ़ जाएगा, जिससे चोर के लिए फोन खोलना और मुश्किल हो जाएगा।

बायोमेट्रिक ऐप्स

बायोमेट्रिक ऐप्स को मिलेगी ज्यादा सुरक्षा

गूगल ने बताया कि अब आइडेंटिटी चेक फीचर को और अधिक ऐप्स तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि बैंकिंग ऐप, पासवर्ड मैनेजर और दूसरी जरूरी ऐप्स बायोमेट्रिक सुरक्षा से और बेहतर तरीके से सुरक्षित रहेंगी। अगर कोई फोन चुरा भी ले, तो बिना फिंगरप्रिंट या फेस लॉक के इन ऐप्स तक पहुंच नहीं बना पाएगा। इससे यूजर्स की निजी जानकारी और पैसों की सुरक्षा और मजबूत होगी।

Advertisement

रिमोट लॉक

रिमोट लॉक और AI से चोरी पकड़ने की सुविधा

एंड्रॉयड का रिमोट लॉक फीचर अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है। इसमें एक सिक्योरिटी भी सवाल जोड़ा गया है, ताकि सिर्फ असली मालिक ही उस फोन को लॉक कर सके। ब्राजील जैसे कुछ देशों में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक और रिमोट लॉक डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेंगे। थेफ्ट डिटेक्शन फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फोन छीनकर भागने जैसी हरकतों को पहचानकर तुरंत फोन लॉक कर देगा।

Advertisement