सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, 9,000 से कम होगी कीमत
सैमसंग भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक नया और किफायती स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने अपने बजट रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M02 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। साथ ही इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। यह नया स्मार्टफोन M01s को रिप्लेस करेगा। केवल किफायती दाम ही नहीं बल्कि शानदार फीचर्स के कारण भी लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।
जल्द होगा लॉन्च
कंपनी के सपोर्ट पेज पर अभी इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही कंपनी ने अभी भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में भी नहीं बताया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह इस साल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए कंपनी के M सीरीज के स्मार्टफोन M01s का अपडेटेड वर्जन होगा।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा
माईस्मार्टप्राइस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M02 एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, जिसे 512GB तक बढ़ा पाएंगे। इसके साथ ही इसमें दो सिम स्लॉट होंगे। इस किफायती स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन्स दिए जाएंगे, जिसमें 2.4GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ आदि शामिल होंगे।
3,500mah की होगी बैटरी
इसमें 720x1520 पिक्सल वाली 5.7 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी M02 में 13MP और 2MP का रियर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही जानकारी के अनुसार इसमें 3,500mah की बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
क्या हो सकती है कीमत?
कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 8,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।