Page Loader
आज पृथ्वी पर आ सकता है G3 श्रेणी का सौर तूफान, जानिए इसका खतरा
सौर तूफान को 5 श्रेणियों में विभाजित किया गया है (तस्वीर: नासा)

आज पृथ्वी पर आ सकता है G3 श्रेणी का सौर तूफान, जानिए इसका खतरा

Aug 05, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण निकला कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेसवेदर के अनुसार, CME क्लाउड आज पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है, जिससे आज पृथ्वी पर G3-श्रेणी के सौर तूफान के आने की आशंका जताई जा रही है। CME क्लाउड के इस प्रभाव से पृथ्वी के कुछ हिस्से में अरोरा (आसमान में दिखने वाला रंगीन प्रकाश) भी दिखाई दे सकता है।

खतरा

G3-श्रेणी सौर तूफान

G3-श्रेणी का तूफान इतना शक्तिशाली होता है कि ऊपरी वायुमंडल में खिंचाव पैदा कर सकता है और छोटे सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। यह GPS जैसे शॉर्टवेव रेडियो संचार को भी बाधित कर सकता है, जिससे नाविकों, ड्रोन पायलटों, शौकिया रेडियो ऑपरेटरों को समस्या हो सकती है। बता दें, वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से लेकर G5 तक 5 श्रेणियों में विभाजित किया है, जिसमें G5 श्रेणी का सौर तूफान सबसे शक्तिशाली होता है।