LOADING...
पृथ्वी पर जल्द आ सकता है G1-श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा
सौर तूफान से सैटेलाइट को नुकसान हो सकता है (तस्वीर: NOAA)

पृथ्वी पर जल्द आ सकता है G1-श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा

Jul 16, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में 14 जुलाई को विस्फोट हुआ था, जिसके कारण कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड उत्पन्न हुआ है। स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट सूर्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित सनस्पॉट AR3370 में हुआ है। इससे निकला CME जल्द ही पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने CME के इस टक्कर से पृथ्वी पर 18 जुलाई को G1-श्रेणी के सौर तूफान आने की संभावना जताई है।

खतरा

G1-श्रेणी के सौर तूफान से क्या है खतरा?

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है इससे किसी बड़े नुकसान की संभावना नहीं है। हालांकि, अगर यह G4 या G5-श्रेणी के किसी शक्तिशाली सौर तूफान का रूप ले लेता है तो इससे पावर ग्रिड को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अतिरिक्त सैटेलाइट को भी नुकसान हो सकता है, जिससे संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।