
फ्री फायर मैक्स: 26 फरवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवाॅर्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 26 फरवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। सीमित समय (12-18 घंटे) के भीतर यूजर्स सभी रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है। VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते।
बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
FFHFTY7J5HE6Y34, FTEY567TTKJNHBV, FSERG5HJRHRDSR, FS4ED5RYGRFHJFT, FYTJBHH5EY7GF6U
FYXHUYTA6RQCFG, F2VHB345JRTGVFY, FTCXFGVHBNERNT, FKJYHOKI98Y6AR5, F4QEDR2J38RGYFV
FHBCJNXJHURBJN6, XFW4Z6Q882WY, WD2ATK3ZEA55, 4TPQRDQJHVP4, HFNSJ6W74Z48, V44ZZ5YY7CBS
3IBBMSL7AK8G, X99TK56XDJ4X, GCNVA2PDRGRZ, 8F3QZKNTLWBZ, E2F86ZREMK49, TDK4JWN6RD6
ये कोड्स आज (26 फरवरी) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फ्री फायर में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में पा सकते हैं।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप 24 घंटे के भीतर गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।