
फ्री फायर मैक्स: 17 अगस्त के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 17 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से इन कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रत्येक कोड को केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है और इनका उपयोग गेमर्स VPN के जरिये नहीं कर सकते हैं।
बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को शानदार बनाने के लिए प्रतिदिन रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
XZJZE25WEFJJ, BR43FMAPYEZZ, FFCMCPSGC9XZ, UVX9PYZV54AC
FFCMCPSUYUY7E, FFAC2YXE6RF2, FFIC33NTEUKA, FFCMCPSGC9XZ
MCPW2D2WKWF2, WEYVGQC3CT8Q, GCNVA2PDRGRZ, FF11NJN5YS3E
आज के लिए जारी किए गए इन कोड्स के माध्यम से आप फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक कर सकते हैं।
बता दें, रोमांच से भरे इस बैटल राॅयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं इन कोड्स को रिडीम
फ्री फायर मैक्स कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब अपने फेसबुक, ट्विटर, गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आपने अकाउंट साइन इन करें।
अब टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें।
सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।