
मुफ्त जियो रिचार्ज का झांसा दे रहें जालसाज, ठगी से ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न के तौर पर 3 महीने का रिचार्ज मुफ्त दे रही।
मैसेज में यूजर्स को मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए एक लिंक पर टैप करने को गया है, जो पूरी तरह से फर्जी है। जियो ने पुष्टि की है कि वह यूजर्स को कोई मुफ्त रिचार्ज ऑफर नहीं दे रही है।
मैसेज
मैसेज में क्या लिखा है?
वायरल फर्जी मैसेज में लिखा है, '12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के मौके पर मुकेश अंबानी भारत में सभी को 799 रुपये का 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रहे हैं। तो अब नीचे दिए गए नीले लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें।'
इसमें महाकैशबैक नाम की एक अज्ञात वेबसाइट का लिंक शामिल है। ऐसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से डिवाइस में मालवेयर आ सकता है और आपसे ठगी हो सकती है।
बचाव
ऐसी ठगी से इस तरह बचें?
किसी कंपनी के ऑफर को प्राप्त करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर जाकर ऑफर के बारे में पता करें। किसी भी अनजान वेबसाइट या ऐप में दिख रहे ऑफर के दावे पर विश्वास ना करें, इससे आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें और डिवाइस में किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल ना करें। अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को किसी अनजान के साथ साझा ना करें।