जालसाजों ने युवती को निवेश कर मुनाफा कमाने का दिया झांसा, ठग लिए 41.36 लाख रुपये
हरियाणा के फरीदाबाद से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक युवती से 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। युवती से ठगी करने के लिए जालसाजों ने उसे शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
इस तरह जालसाजों ने युवती से की ठगी
पीड़िता ने फेसबुक पर एक ग्रुप ज्वाइन किया था। इस ग्रुप में उसे शेयर बाजार में निवेश करने पर 150 प्रतिशत का मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। जालसाजों ने पीड़िता को व्हाट्सऐप पर एक फॉर्म भरने के लिए कहा, जिसमें महिला को पैन कार्ड नंबर और अन्य वित्तीय जानकारी को भरना था। इसके बाद पीड़िता ने मुनाफा कमाने के लालच में आकर कुल 41.36 लाख रुपये का निवेश कर दिया, जो उसे अब तक वापस नहीं मिले हैं।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अधिक मुनाफा देने वाली योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ठीक तरह से पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर जैसी वित्तीय जानकारी को साझा ना करें। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।