शादी का झांसा देकर जालसाज ने महिला से की ठगी, ऐसे रहें सावधान
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 80 लाख रुपये की ठगी की है।
ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजी ने महिला से एक मेट्रोमोनियल ऐप के माध्यम से संपर्क किया था और लंबे समय तक उससे बातचीत करता रहा।
पीड़िता ने ठगी की आशंका होने पर पुलिस में शिकायत की है। पुलिस जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कर फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
ठगी
पीड़िता ऐसे हुई ठगी की शिकार?
महिला 2019 में ऐप से उस व्यक्ति से मिली, जिसने अपना परिचय समीर चड्ढा के रूप में दिया और खुद को एक बेहद सफल पेशेवर के रूप में पेश किया। महिला उस व्यक्ति से प्रभावित हो गई और उससे शादी के लिए विचार किया।
व्यक्ति ने अपनी नौकरी छोड़ने की एक कहानी गढ़ी और वित्तीय दिक्कत होने की बात कही। महिला से 2020-23 के बीच पेटीएम के माध्यम से जालसाज ने 80 लाख रुपये मंगाए और वापस नहीं किये।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी विश्वसनीय मेट्रोमोनियल साइट से ही अपना पार्टनर ढूंढे।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। किसी अनजान या कम समय से जानने वाले व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन-देन ना करें।
अनजान व्यक्ति द्वारा बताई गई जानकारी की सत्यता जाने बिना उस पर भरोसा ना करें। ठगी की आशंका होने साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।